मल्टीमीडियावीडियो “नारीवाद को राजनीतिक नहीं होना चाहिए” क्या आप भी ऐसा सोचते हैं, तो ये वीडियो आपके लिए है।

“नारीवाद को राजनीतिक नहीं होना चाहिए” क्या आप भी ऐसा सोचते हैं, तो ये वीडियो आपके लिए है।

अरे, नारीवाद की साइट पर पॉलिटिक्स की बातों की क्या ज़रूरत है!!

नारीवाद के नाम पर राजनीतिक मुद्दों की चर्चा करना , प्रोपगैंडा फैलाना बंद करो!!

नारीवाद की बात करनी है तो महिला मुद्दों की बात करो। राजनीति पर बात करने की क्या ज़रूरत है

जब भी हम अपनी साइट या सोशल मीडिया पर राजीनितिक लेख, खबरें, वीडियो या पोस्टर प्रकाशित करते हैं तो एक या दो कॉमेंट तो ऐसे आ ही जाते हैं, नारीवाद में राजनीति का क्या काम? जैसे कि हम तो वोट देते ही नहीं हैं, न हमें मतलब है कि देश में किसकी सरकार है, न हमें इस बात से फर्क पड़ता है कि सरकार की नीतियों का हम पर क्या असर होगा!! सच बताएं, तो हम थक चुके हैं ये सुन-सुनकर कि नारीवाद का मतलब तो बस महिला मुद्दों पर बात करना है न! चलिए आज फेमिनिज़म इन इंडिया के इस वीडियो में हम आपको बताते हैं कि नारीवाद राजनीतिक क्यों है!!! और क्यों ज़रूरी है नारीवाद को एक राजनीतिक विचारधारा के रूप में देखना!!अक्सर लोग नारीवाद को राजनीति से जोड़कर इसलिए नहीं देखते क्योंकि नारीवाद के बारे में सबसे बड़ी गलतफहमी यह है कि नारीवाद का मतलब तो बस महिलाओं के मुद्दे पर बात करना है। अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं, तो आज FII Explains के इस नए वीडियो में हम आपकी ऐसी ही कई गलतफ़हमियों को दूर करेंगे।

Leave a Reply

संबंधित लेख

Skip to content