संस्कृतिपरंपरा देखें, ये कैसी प्रथा? एक ऐसी परंपरा जहां महिलाओं को पुरुषों के सामने बिना चप्पल पहने जाना पड़ता है

देखें, ये कैसी प्रथा? एक ऐसी परंपरा जहां महिलाओं को पुरुषों के सामने बिना चप्पल पहने जाना पड़ता है

बुंदलेखंड के छतरपुर ज़िले का अंगरौठा गाँव एक ऐसा गाँव है जहां आज भी महिलाएं बड़ों के सामने चप्पल के बिना जाती हैं। लोगों की मानें तो अपने से बड़ों की इज़्ज़त करने के लिए महिलाओं को उनके सामने चप्पल उतारने को बोला जाता है।

बुंदलेखंड के छतरपुर ज़िले का अंगरौठा गाँव एक ऐसा गाँव है जहां आज भी महिलाएं बड़ों के सामने चप्पल के बिना जाती हैं। लोगों की मानें तो अपने से बड़ों की इज़्ज़त करने के लिए महिलाओं को उनके सामने चप्पल उतारने को बोला जाता है। 21वीं सदी में भी ऐसी रूढ़िवादी परंपराओं का भुगतान महिलाओं को ही भरना पड़ रहा। इस प्रथा को रिवाज़ का नाम देकर महिलाओं को आज भी समाज की सोच के तले दबना पड़ रहा है।

और पढ़ें: मानवाधिकार हनन, तस्करी और पितृसत्ता की बुनियाद पर टिकी ‘पारो प्रथा’

जहां गाँव की कुछ महिलाएं अब इस प्रथा से बाहर आना चाहती हैं लेकिन उन्हें समाज का डर आज भी सताता है, वहीं पुरुषों से जब हमने इस बारे में बात की तो पुरुषों ने भी इस प्रथा को पुराने ज़माने से चली आ रही रीति-रिवाज़ बता कर ही टाल दिया और इस प्रथा को ख़तम करने की बात नहीं की।

जहां एक तरफ आज हमारे देश की महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं, वहीं देश के इस छोटे से गाँव में महिलाओं को इतना भी हक़ नहीं कि वे अपनी मर्ज़ी से चप्पल पहन सकें। क्यों आज भी महिलाओं को रीति-रिवाज़, परंपरा के चंगुल में बांध रखा है? क्या ये परंपराएं पुरुषों पर लागू नहीं होती?या समाज को एक महिला के ऊपर पाबंदी लगाने के आगे कुछ दिखाई ही नहीं देता?

और पढ़ें: क्या है यह आटा-साटा प्रथा जो कर रही महिलाओं के मानवाधिकार का हनन


यह लेख मूल रूप से ख़बर लहरिया में प्रकाशित किया गया था, जिसे आप यहां पढ़ सकते हैं।

Leave a Reply

संबंधित लेख

Skip to content