डॉक्टरों की माने तो लंबे समय तक घरों में बंद रहने की वजह से नींद, खान-पान, शारीरिक गतिविधियां जैसी प्रक्रियाएं प्रभावित हुई। घर से बाहर न निकल पाने की वजह से तनाव की समस्या होने लगी। ऐसे में दुनियाभर में महिलाओं में एक नई समस्या देखी गई और वह रही अनियमित पीरियड्स, अधिक र्दनाक पीरियड्स और मेंस्ट्रूयल क्रैम्प्स।