इंटरसेक्शनल आखिर कैसे होंगे इन लड़कियों और महिलाओं के ऑनलाइन वर्क?

आखिर कैसे होंगे इन लड़कियों और महिलाओं के ऑनलाइन वर्क?

एक लड़की जब पढ़ने के लिए ही घर से बाहर अपने कदमों को निकालती है, तो उसके सामने अनेकों समस्याएं खड़ी हो जाते हैं।

“अरे, कहां हो? आलू उबलने के लिए नहीं रखे अब तक। सुबह की चाय भी नहीं मिली अब तक और तुम ऑनलाइन हो।” 
“भैया का फोन उन्हें जल्दी वापस करो और किचन में जाकर जो मैंने काम बताया हैं, पहले वह काम कर लो।”
“उफ़, यह फिर से रोने लगा! अब इसे चुप कराऊं या किचन में जाऊं या बाकी कोई और काम करूं। मीटिंग अब शुरू ही होने वाली है और यह फिर से रोने लगा।”
“मेरी क्लास अब शुरू ही होने वाली है, मगर बच्ची रोना शुरू कर चुकी है।”

लॉकडाउन में ऑनलाइन क्लासेस, ऑनलाइन वर्क और वर्क फ्रॉम होम के दौरान होने वाली लड़कियों और महिलाओं के साथ होने वाली कुछ समस्याएं हैं, जो अभी जारी हैं। साथ ही कई कई लड़कियां इस कारण से भी पढ़ाई नहीं कर पाती हैं क्योंकि सभी लोग एक ही कमरे में रहते हैं और ऐसे में शोरगुल के कारण भी पढ़ाई नहीं हो पाती है।

अगर यह लेख कोई पुरुष पढ़ रहा है, तो वह हमें बताएं कि उनके घर में फोन को लेकर स्मार्टफोन को लेकर कैसी व्यवस्था है क्योंकि अधिकांश घरों में पहले भाई को ही फोन दिया जाता है और बहनों से कहा जाता है कि वह अपने भाई के फ