आखिर क्यों एंटी-एजिंग उद्योग में महिलाओं की उम्र को एक समस्या बना दिया गया है?
आजकल सोशल मीडिया में भी एंटी-एजिंग क्रीम, सीरम, कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट और युवा बनाये रखने के वादों से भरे विज्ञापन यह संदेश देते हैं, कि झुर्रियां और सफेद बाल या उम्र का बढना सही नहीं है और इन्हें ठीक करने की ज़रूरत है। भारत में एंटी-एजिंग उत्पादों का तेज़ी से बढ़ता बाज़ार इस सोच का एक पुख्ता प्रमाण है।







