
होमोसेक्शूऐलिटी और क्वीयर समुदाय: संघर्ष, आंदोलन और इतिहास
प्रथम होमोसेक्शुअलसमुदाय आंदोलन की नींव आमतौर पर साल 1897 में बर्लिन में मैग्नस हिर्शफेल्ड द्वारा वैज्ञानिक-मानवीय समिति (WhK) की स्थापना को दी जाती है। साल 1871 से 1945 तक जब बर्लिन जर्मनी की राजधानी थी, होमोसेक्शुअल समुदाय के अधिकारों का पहला आंदोलन यहीं से शुरू हुआ। इसका सबसे गहरा असर पश्चिमी बर्लिन पर पड़ा।