डिजिटल दौर में शेयरेंटिंग, बच्चों की निजता और उनकी सहमति का सवाल
नैशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसन में छपे एक अध्ययन में पाया गया कि 65.7 फीसद माता-पिता अपने बच्चों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हैं। कितनी बार और किस उम्र में यह साझा किया जाता है, इसका असर इस बात पर पड़ता है कि माता-पिता इसे उपेक्षा या दुर्व्यवहार मानते हैं या नहीं।







