फ़ेमिनिज़म इन इंडिया एक समावेशी नारीवादी संस्था है जो कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से समाज के हाशिए पर बसने वाले समुदायों को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में काम करती है। इसका मुख्य लक्ष्य भारत में नारीवाद से जुड़े मुद्दों को एक मंच पर लाना है। फ़ेमिनिज़म इन इंडिया अवसर प्रदान करता है इंटर्नशिप कार्यक्रम का जिसके दो स्वरूप हैं। पहला- ऑफ़िस केंद्रित इंटर्नशिप जिसमें भुगतान किया जाएगा। दूसरा- पार्ट-टाइम ऑनलाइन इंटर्नशिप। यह इंटर्नशिप कार्यक्रम छात्रों और युवा कार्यकर्ताओं दोनों के लिए है। आवेदन से पहले इसके बारे में विस्तार से पढ़ें।
संपादक नोट: फ़ेमिनिज़म इन इंडिया की संपादकीय नीति के अनुसार हम काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। फ़ेमिनिज़म इन इंडिया एक समावेशी प्रयास है और समान अवसर के तहत हम अपने इंटर्निशप कार्यक्रम में दलित, बहुजन और आदिवासी लेखकों के साथ-साथ जेंडर की बाइनरी से परे ट्रान्स एवं विकलांग लेखकों को बढ़ावा देते हैं।
1. ऑनलाइन इंटर्नशिप
छात्रों और कार्यकर्ताओं को फ़ेमिनिज़म इन इंडिया यह अवसर देता है कि वे कहीं से काम कर सकें। इस इंटर्नशिप कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य लेखन, संचार, डिजिटल और सोशल मीडिया और अन्य पैरोकारी-अभियान के माध्यम से नारीवाद पर समझ को विकसित और मज़बूत करना है।
दो महीने तक चलने वाला यह कार्यक्रम हर उस शख़्स के लिए उपयोगी है जो मीडिया और सोशल सेक्टर से जुड़कर नारीवाद, जेंडर, यौनिकता, जाति और अन्य विषयों से जुड़कर काम करना चाहते हैं। इस कार्यक्रम के लिए इंटर्न के पास स्मार्टफ़ोन, लैपटॉप और अच्छे इंटर्नेट कनेक्शन की ज़रूरत है। सफलतापूर्वक इंटर्नशिप कार्यक्रम पूरा करने के बाद इंटर्न को सर्टिफ़िकेट प्रदान किया जाएगा। साथ ही, अगर वे चाहें तो उनकी मांग पर रिकमेंडेशन लेटर (सिफ़ारिश पत्र) भी उपलब्ध करवाया जाएगा। फ़ीडबैक की प्रक्रिया दो-पक्षी होगी, जिसका उद्देश्य है इंटर्नशिप के अनुभव को और बेहतर बनाना।
नोट : हम दो महीने के लिए चार से छह इंटर्न को चुनते हैं। यह एक पेड इंटर्नशिप है। हम यह विश्वास दिलाते हैं कि इस इंटर्नशिप का यह अनुभव आप में नारीवादी दृष्टिकोण, शोध-क्षमता, पत्रकारिता और संचार के गुणों को बढ़ावा देने में फ़ायदेमंद साबित होगा।
फ़ेमिनिज़म इन इंडिया का यह विश्वास है कि समावेशी काम और समाज के हाशिए से जुड़ी महिला-समुदायों को इस कार्यक्रम से जोड़ने के लिए बढ़ावा देना।
आगामी इंटर्नशिप: 1 फरवरी से 1 अप्रैल, 2022
अगर आप इस कार्यक्रम से जुड़ना चाहते हैं तो हमें ईमेल करें, जिसमें विषय पर ‘ऑनलाइन इंटर्नशिप’ और इसके साथ ही अपनी सीवी और कवर लेटर हमें hindi@feminisminindia.com पर भेज दें। इसके साथ ही, मेल में निम्न चीज़ें संलग्न करें:
- कृपया हमें 200 शब्दों के अपने एक लेख के माध्यम से हमें लिखकर भेजें कि आपकी सामाजिक प्रस्थिति को ध्यान में रखते हुए आपके लिए ‘समावेशी’ होने का मतलब क्या है।
- आप फ़ेमिनिज़म इन इंडिया के इंटर्न क्यों बनना चाहते हैं?
- आप इंटर्नशिप कार्यक्रम के दौरान किस काम में ज़्यादा रुचि रखेंगें?
- आपके किसी लेख की एक प्रति।
- वीडियो नमूना (यह वैकल्पिक है।)
- सोशल मीडिया अकाउंट (अगर हो)
2. ऑफ़िस केंद्रित इंटर्नशिप
फ़ेमिनिज़म इन इंडिया, नई दिल्ली में अपने कार्यालय में अवसर देता है ऑफ़िस केंद्रित इंटर्नशिप का। इस इंटर्नशिप कार्यक्रम के अंतर्गत लेखन, सोशल मीडिया, शोध, ग्राफ़िक डिज़ाइन, वीडियो प्रोडक्शन और संस्था द्वारा कार्यक्रम आयोजित करने का अवसर दिया जाता है।
चार हफ़्तों तक चलने वाला यह कार्यक्रम उन सभी के लिए उपयोगी है जो डिजिटल मीडिया और नारीवादी स्टार्टअप के बारे में क़रीब से जानना चाहते हैं। इंटर्नशिप कार्यक्रम में वे सभी आवेदन कर सकते हैं जिनमें नयी शुरुआत करने और नेतृत्व करने की इच्छाशक्ति हो। इस इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए इंटर्न के पास अपना लैपटॉप और स्मार्टफ़ोन होना ज़रूरी है और साथ ही उन्हें एक हफ़्ते में ऑफ़िस आकर चालीस घंटे काम करना होगा।
सफलतापूर्वक इंटर्नशिप कार्यक्रम पूरा करने के बाद इंटर्न को सर्टिफ़िकेट प्रदान किया जाएगा। साथ ही, अगर वे चाहे तो उनकी माँग पर रिकमेंडेशन लेटर (सिफ़ारिश पत्र) भी उपलब्ध करवाया जाएगा। फ़ीडबैक की प्रक्रिया दो-पक्षी होगी, जिसका उद्देश्य है इंटर्नशिप के अनुभव को और बेहतर बनाना।
नोट : हम एक महीने के लिए दो-तीन इंटर्न को चयनित करते हैं। यह अगले चरण में बढ़ाया जा सकता है, जो कि परिस्थिति पर निर्भर करेगा। फ़ेमिनिज़म इन इंडिया का यह विश्वास है कि समावेशी काम और समाज के हाशिए से जुड़ी महिला-समुदायों को इस कार्यक्रम से जोड़ने के लिए बढ़ावा देना।
आगामी इंटर्नशिप फ़ॉर्म : बंद है।
अगर आप इस कार्यक्रम से जुड़ना चाहते हैं तो हमें ईमेल करें, जिसमें विषय पर ऑफ़िस केंद्रित इंटर्नशिप (मासिक)’ और इसके साथ ही अपनी सीवी व कवर लेटर हमें hindi@feminisminindia.com पर भेज दें। इसके साथ ही, मेल में निम्न चीज़ें संलग्न करें –
- कृपया हमें 200 शब्दों के अपने एक लेख के माध्यम से हमें लिखकर भेजें कि आपकी सामाजिक प्रस्थिति को ध्यान में रखते हुए आपके लिए ‘समावेशी’ होने का मतलब क्या है।
- आप फ़ेमिनिज़म इन इंडिया के इंटर्न क्यों बनना चाहते हैं?
- आप इंटर्नशिप कार्यक्रम के दौरान किस काम में ज़्यादा रुचि रखेंगें?
- आपके किसी लेख की एक प्रति।
- वीडियो नमूना (यह वैकल्पिक है।)
- सोशल मीडिया अकाउंट (अगर हो)
- आप किस महीने से इंटर्नशिप करना चाहते हैं?