उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से आती हूँ। दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़ाई की, उस दौरान किताबों से थोड़ी अधिक मुलाक़ात हुई तो लगा पढ़ना-लिखना अच्छा लगता है। लेखन में करिअर खोजते हुए पत्रकारिता चुन ली। सबकी तरह मैं भी अपना बयान दर्ज करवाने की कोशिश में लगी हूँ। कहानियाँ पढ़ना, देखना और सुनना अच्छा लगता है।