Skip to content
Mohini Singh Parihar

मैं मोहिनी सिंह परिहार,दिल्ली में रहती हूं। फ़ेमिनिज़म से मेरा परिचय दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक के दौरान हुआ और तभी से इस विषय में मेरी दिलचस्पी गहराती गई और मैंने M.Phil में विषय भी महिला आंदोलन से संबंधित चुना था। मैं सामाजिक असमानता, जेंडर विभेद, पितृसत्ता, सामाजिक कुरीतियों, कुप्रथा, आदि के विषय में लेखन के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाना चाहती हूं।