Skip to content
Shivani Agrawal

मैं शिवानी अग्रवाल रायपुर छत्तीसगढ़ की रहने वाली हूँ। मेरा “मास्टर ऑफ सोशल वर्क” महात्मा गांधी हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से अभी हाल ही में पूरा हुआ है, वर्तमान में “मीडिया एवं वूमेन स्टडी” में पीजी डिप्लोमा चल रहा है, स्नातक बी.एस. सी (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया) से रहा है, जेंडर से जुड़े हुए विषयों पर पढ़ना लिखना अच्छा लगता है, इन्ही माध्यमो से पितृसत्ता के प्रति जागरूकता व नारीवाद के प्रति लोगो मे समझ विकसित करने का प्रयास जारी है।