इस्मत चुग़ताई की चर्चित विवादित कहानी लिहाफ, लिहाफ कहानी जिसने भी पढ़ी वह इस कहानी का मुरीद हो गया। कहानी के संवाद को इस्मत चुग़ताई ने बखूबी लिखा। साल 1942 में छपी, इस्मत चुग़ताई की उर्दू लघु कहानी ‘लिहाफ़’ एक युवा लड़की के बारे में है, जिससे उसकी मां की गोद ली हुई बहन बेग़म जान उसके साथ छेड़छाड़ करती है। युवा लड़की के दृष्टिकोण से सुनाई गई है।