Skip to content
Durgeshwari Mahto

दुर्गेश्वरी एक छात्रा, अनुवादक, काउंसलर, कवियत्री हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय, नॉर्थ कैंपस से हिन्दी साहित्य में स्नातक व स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल किया है। वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता और ह्यूमन राइट्स में डिप्लोमा और इसके साथ ही फ्रेंच भाषा की पढ़ाई कर रही हैं। फर्स्ट जेनरेशन ग्रैजुएट तथा पोस्ट-ग्रैजुएट। चूंकि वह उस समाज से हैं जहां स्त्री-शिक्षा को महत्व नहीं दिया जाता। इन्हें पढ़ना, शोध करना, रिर्पोटिंग करना, कविताएं लिखना,पेंटिंग्स बनाना, जेंडर मुद्दों पर चर्चा/बात करना, मंचन करना, काव्य प्रस्तुति/पाठ करना-सुनना तथा एकान्त पसन्द है।