Kopal Porwal
मेरा नाम कोपल पोरवाल है। मैं लेडी श्रीराम कॉलेज फ़ॉर वीमेन में बी.ए. (ऑनर्स) जर्नलिज़्म की द्वितीय वर्ष की छात्रा हूँ। हिंदी लेखन और Canva डिज़ाइन मेरी प्रमुख रुचियाँ हैं। मेरे लिए नारीवाद समानता के साथ-साथ समावेशिता और न्याय का सिद्धांत है। लिखने के माध्यम से मैं स्वयं को और समाज को एक नया दृष्टिकोण दिखाना चाहती हूँ।
प्रकाशित लेख
