अमूमन महिलाओं के अवैतनिक कामों को हमारा पितृसत्तात्मक समाज ममता, त्याग, समर्पण, प्यार, फ़र्ज़ और परिवारवाद से जोड़ता है। यही नहीं, गरीब और बेसहारा महिलाएं हमेशा से हमारे बॉलीवुड और टेलीविज़न की दुनिया या इंस्टाग्राम पर भी कहानियों के पसंदीदा किरदार बन चुकी हैं।