मैं एक फ्रीलांस हिन्दी राइटर हूं। मेरे लेखन सफर की शुरुआत आकाशवाणी से हुई, जहाँ मैंने पाँच वर्षों तक कैजुअल अनाउंसर के रूप में अपनी आवाज़ और अभिव्यक्ति को निखारा। इसके बाद मैंने दैनिक भास्कर और ईटीवी न्यूज़ चैनल में काम करते हुए पत्रकारिता और मीडिया की बारीकियों को करीब से समझा। अब तक मैं कई शानदार शॉर्ट फ़िल्मों की स्क्रिप्ट लिख चूकी हूं और रचनात्मक लेखन की नई दिशाओं को तलाश रही हूँ। मैं महिलाओं से जुड़े मुद्दों, उनकी चुनौतियों और सशक्तिकरण पर बेहतरीन लेख लिखना पसंद करती हूँ। जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव ने मुझे और मजबूत बनाया है। मैं हमेशा सीखने की चाह रखती हूँ और अपने शब्दों को अपनी पहचान बनाना चाहती हूं। ट्रैवल मेरी पसंद है जहां से मुझे लिखने की प्रेरणा मिलती है।