मेरा नाम सौम्या है। मैं मूलतः बिहार से हूँ। भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) से हिन्दी पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद अब मीडिया में काम कर रही हूँ। नारीवाद को ज़मीनी स्तर पर समझने में मेरी हमेशा से रुचि रही है, खासतौर पर भारतीय नारीवाद को। भारतीय समाज में मौजूद रूढ़िवादिता, धर्म, जाति और वर्ग आधारित भेदभाव, लैंगिक असमानता आदि को गहराई से समझना और उन पर काम करना चाहती हूँ। यहाँ दर्ज लेख इस तरफ उठाया गया एक कदम है। खाली समय में फूल-पत्ती चुनना, चाँद-तारे निहारना पसंद है।