मेरा फेमिनिस्ट जॉय: परिवार में पितृसत्ता के खिलाफ़ मेरी सोच और लड़ाई!
हमारे समाज में जो भी नियम और कायदे बनाए गए हैं, वे पितृसत्ता को बढ़ावा देने के लिए ही बनाए गए हैं। हमारे घर, आस-पास के लोग, और दोस्त सब पितृसत्तात्मक सोच को अपना चुके हैं। उन्हें देखकर कभी महसूस ही नहीं हुआ कि वे गलत कर रहे हैं।