
हीटवेव में काम करती दिहाड़ी और घरेलू मजदूर महिलाओं को कब मिलेगी राहत?
भारत उन देशों में से एक है, जो गर्मी से सबसे अधिक प्रभावित और संवेदनशील हैं। गर्म दिनों और रातों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। एक अध्ययन के अनुसार, 2050 तक इनकी संख्या दो से चार गुना बढ़ने की संभावना है। समय से पहले हीट वेव के आने, लंबे समय तक बने रहने और बार-बार होने का भी अनुमान लगाया जा रहा है।