दिल्ली क्वीयर प्राइड परेड: समानता, न्याय और अधिकारों की मांग करता आज़ादी और प्यार का एक जश्न
दिल्ली क्वीयर प्राइड परेड के आयोजकों ने जंतर-मंतर पर सबको संबोधित करते हुए कहा कि रंगों से गुलज़ार यह मार्च सिर्फ एक उत्सव भर नहीं है, बल्कि यह LGBTQAI+ समुदाय के साथ होने वाले भेदभाव के खिलाफ़ एक विरोध प्रदर्शन भी है।