
विकलांग लोगों के लिए बुनियादी सार्वजनिक ढांचे कब होंगे सुलभ?
ग्लोबल डिसेबिलिटी इनोवेशन हब ने 11 भागीदारों के साथ 2020 से दुनिया के 6 विकासशील शहरों पर एक समावेशी शोध किया, जिसमें भारत का वाराणसी भी शामिल है। शोध में पाया गया कि एशिया प्रशांत महासागर में लगभग 650 मिलियन विकलांग व्यक्ति हैं, भारत में तेजी से हो रहे शहरीकरण ने भेदभाव को और बढ़ाने का काम किया है।