मल्टीमीडियावीडियो आइए, तोड़ें ब्रेस्ट कैंसर से जुड़े पांच मिथ्य

आइए, तोड़ें ब्रेस्ट कैंसर से जुड़े पांच मिथ्य

चूंकि ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में होने वाला सबसे कॉमन कैंसर है इसलिए इससे जुड़े कई मिथ्य भी मौजूद हैं। ब्रेस्ट कैंसर से जुड़े ऐसे ही पांच मिथ्यों की क्या है सच्चाई देखें हमारे इस वीडियो में।

डियोड्रेंट लगाने से ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है।”ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है।”पुरुषों को ब्रेस्ट कैंसर नहीं हो सकता है।’ब्रेस्ट कैंसर से जुड़े ऐसी कई बातें आपने भी न कभी ज़रूर सुनी होंगी। हर साल भारत में क़रीब डेढ़ लाख से ज़्यादा महिलाएँ ब्रेस्ट कैंसर का शिकार होती है। यानी कि हर एक लाख महिलाओं में से 26 महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर होता है। जर्नल ओफ़ बिज़नेस में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2012 में ब्रेस्ट कैंसर से 70,218 जानें गईं। चूंकि ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में होने वाला सबसे कॉमन कैंसर है इसलिए इससे जुड़े कई मिथ्य भी मौजूद हैं।

‘स्तन’ को लेकर शर्माने और चुप रहने की संस्कृति ने ब्रेस्ट कैंसर से जुड़े कई मिथ्यों को बढ़ावा दिया है। तो आइए आज हम अपनी इस ख़ास वीडियो में बात करते है, ब्रेस्ट कैंसर से जुड़े ऐसे ही मिथ्यों और उनके तथ्यों के बारे में।

और पढ़ें : ब्रेस्ट कैंसर : जागरूकता और समय पर जानकारी है असली उपाय

Leave a Reply

संबंधित लेख

Skip to content