“नारीवाद का मतलब मर्दों से नफरत करना है”, “नारीवाद का मकसद मातृसत्ता स्थापित करना है” नारीवाद के ख़िलाफ़ न जाने ऐसे कितने मिथ्य प्रचलित हैं। जब भी नारीवाद शब्द की चर्चा होती है तब इन गलतफ़हमियों की चर्चा भी ज़रूर होती है। नारीवाद से जुड़ी ऐसे ही पांच मिथ्यों को हम आज दूर करने आए हैं अपने इस वीडियो के ज़रिए। अगर आप भी उनमें से एक हैं जिन्हें लगता है ‘नारीवाद= मर्दों का विरोध’ तो यह वीडियो आपके लिए है।