कभी नोटिस किया है- घर के मर्दों और औरतों की थाली में कितना फ़र्क होता है! हम औरतों को बचपन से ही इस तरीके से ट्रेन किया जाता है कि हम खुद ही चिकन के अच्छे वाले पीस, सब्ज़ी, दाल, फल, मेवे खाने की सारी अच्छी चीज़ों पर अपना पहला हक़ समझते ही नहीं! हम औरतों के जीवन को तो पितृसत्ता कंट्रोल करती ही है पर हमारी थाली को भी उसने अपने कब्ज़े में कर रखा है। इस पूरी डिबेट में जेंडर के साथ-साथ कास्ट, क्लास का भी एक बड़ा रोल है। तो चलिए FII Explains के इस वीडियो में हम जानते हैं कि कैसे पितृसत्ता औरतों की थाली को कंट्रोल करती है!!
औरतों की थाली को पितृसत्ता कैसे कंट्रोल करती है!
FII Explains के इस वीडियो में हम जानते हैं कि कैसे पितृसत्ता औरतों की थाली को कंट्रोल करती है!!