बॉलीवुड के आइटम सॉन्ग्स में हमेशा मुन्नी ही क्यों ‘बदनाम’ होती है, हमेशा शीला की ‘जवानी’ पर ही क्यों सवाल उठते है और चमेली का ‘चिकना’ होना क्यों ज़रूरी होता है? इन सारे सवालों के जवाब हमारे इस वीडियो में मिलेंगे आपको! इसमें कोई शक नहीं हैं कि बॉलीवुड के आइटम सॉग्स यौन हिंसा, रूढ़िवादी सोच और पितृसत्ता को बढ़ावा देते हैं और यह पूरी तरह से मेल गेज़ को ध्यान में रखकर लिखे जाते हैं। वैसे बॉलीवुड नारी शक्तिकरण की बात तो करता हैं और दमदार महिला किरदारों पर फिल्म भी बनाता है पर जब गानों पर बात आती है तो वह महिला विरोधी होते हैं।