कॉटन सेनेटरी पैड पीरियड में इस्तेमाल किया जाने वाला एक प्रमुख ईको-फ़्रेंड्ली प्रॉडक्ट है, जिसके लिए हमें सिर्फ़ बाज़ार पर आश्रित होने की ज़रूरत नहीं। अच्छी बात ये भी है कि अगर आपको बेसिक सिलाई का काम आता है तो आप बेहद आसानी से कॉटन सेनेटरी पैड को अपने घर में बना सकते हैं। कॉटन सेनेटरी पैड न केवल प्रकृति के लिए बल्कि हमारे स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा होता है, क्योंकि इसमें ज़ीरो प्लास्टिक होता है। लेकिन दुर्भाग्यवश हमारे समाज में पीरियड से जुड़ी जितनी भ्रांतियां हमारी पितृसत्तात्मक व्यवस्था की देन थी, उतनी ही भ्रांतियां बाज़ारवाद ने कॉटन सेनेटरी पैड को लेकर भी फैलाई है, जिसकी वजह से कई बार हम कॉटन सेनेटरी पैड के इस्तेमाल से हिचकने लगते हैं। आज FII Hindi के इस हेल्थ वीडियो में हम कॉटन सेनेटरी पैड से जुड़े पांच मिथ्य के बारे में बता रहे हैं।