आज FII हिंदी के इस वीडियो में जानिए,उर्दू की मशहूर लेखिका इस्मत चुग़ताई के बारे में। जिन्हें लोग ‘इस्मत आपा’ के नाम से पुकारते थे। इस्मत चुग़ताई साहित्य जगत का वह नाम है जिन्होंने अपनी कहानियों के ज़रिये बेबाकी से अपनी राय, अपने विचार सबके सामने रखे। यही वजह है कि इनकी कहानी पर रोक लगाई गई और अदालत में उनके ऊपर मुकदमा भी चलाया गया। बावजूद इसके उन्होंने औरतों की सामाजिक स्थिति पर लिखना नहीं छोड़ा, उनकी कहानियां आईना थीं, जिनमें औरतों का संघर्ष, उनकी बातें नज़र आती थीं।
इस्मत चुग़ताई: उर्दू की मशहूर लेखिका
आज FII हिंदी के इस वीडियो में जानिए,उर्दू की मशहूर लेखिका इस्मत चुग़ताई के बारे में। जिन्हें लोग ‘इस्मत आपा’ के नाम से पुकारते थे।