क्या आपने कभी गौर किया है कि अधिकतर विज्ञापनों में औरतों को कपड़े धोते हुए, खाना बनाते और बर्तन धोते हुए ही दिखाते हैं। कुछ विज्ञापनों में यह बताया जाता है कि एक औरत की क्या-क्या जिम्मेदारियां होती हैं। इन विज्ञापनों की मानें तो औरतों का काम सिर्फ शॉपिंग करना है या फिर घर संभालना ही होता है। आइए, FII के इस वीडियो में जानते हैं कि आखिर विज्ञापनों में औरतों को स्टीरियोटाइप क्यों किया जाता है?