मल्टीमीडियावीडियो तारीफ़ की शक्ल में सेक्सिज़म! जानिए क्या है परोपकारी लिंगभेद

तारीफ़ की शक्ल में सेक्सिज़म! जानिए क्या है परोपकारी लिंगभेद

लड़की होकर पॉलिटिक्स की इतनी अच्छी जानकारी, वाह! अगर आपको भी ये बात सुनने में तारीफ़ जैसी ही लगती हैं तो FII Explains के इस नए वीडियो में हम ऐसे ही आपके कई पूर्वाग्रहों को तोड़ेंगे। अक्सर जब कोई आपकी सराहना करने की शुरुआत कुछ इन लाइनों से करता है, औरत होकर भी!! इससे पहले की सामने वाला अपनी अगली लाइन पर जाए आप उसे वहीं रोक दीजिए क्योंकि दरअसल, तारीफ की शक्ल में ये Benevolent Sexism है, यानि परोपकारी लिंगभेद ही है। आइए, जानते हैं, क्या है Benevolent Sexism? दूसरे शब्दों में Benevolent Sexism का मतलब है लिंगभेद को मीठे-मीठे शब्दों की चाशनी में डुबोकर पेश करना!!! ये सेक्सिज़म के ज़रिये पैदा हुआ उसका एक अलग सॉफ्ट रूप है

Leave a Reply

संबंधित लेख

Skip to content