क्या आप जानते हैं उस महिला के बारे में जिस ब्रिटिश सरकार ने ‘आवारा’ होने का आरोप लगाकर उसे जेल भेज दिया था। वह महिला और कोई नहीं अरुणा आसफ़ अली हैं। उन्होंने ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी और उन्हें स्वाधीनता संग्राम की ‘ग्रांड ओल्ड लेडी ‘ भी कहा जाता है। अरुणा आसफ़ अली ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की महिला विंग, नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन वीमन के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। भारत की आज़ादी के संघर्ष के इतिहास में अरुणा आसफ़ अली के अमूल्य योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है।
Kirti is the Digital Editor at Feminism in India (Hindi). She has done a Hindi Diploma in Journalism from the Indian Institute of Mass Communication, Delhi. She is passionate about movies and music.