औरतों, लड़कियों के साथ होने वाले अपराध के लिए उनके कपड़ों, कैरेक्टर, वह कहां थी, किस वक्त किसके साथ थी, रात में देर तक बाहर क्यों थी, अपराध के खिलाफ बोलने, चुप रहना, यहां तक कि चाउमीन खाना, अलग-अलग कारण देकर हर बार औरतों और लड़कियों की ही जवाबदेही तय होती है। मर्दों का क्या है, उनसे तो ‘गलती’ हो जाती है, हम नहीं कह रहे हमारा पितृसत्तात्मक समाज कहता है। तो चलिए आज FII के इस वीडियो में हम बात करेंगे क्या होती है विक्टिम ब्लेमिंग?