Skip to content
मल्टीमीडियावीडियो क्यों औरतों का शराब पीना आख़िर बुरा माना जाता है?

क्यों औरतों का शराब पीना आख़िर बुरा माना जाता है?

अगर औरतें कुछ ऐसा कर दें, जिसकी इजाज़त समाज उन्हें नहीं देता है तो समाज की ‘नाक’ कट जाती है। अक्सर हमारे समाज में मर्दों के शराब पीने को उनके शौक और समाज में रहन-सहन बनाए रखने के तौर पर देखा जाता है। वहीं, अगर औरतें शराब पीती हैं तो उनसे ‘अच्छी औरत’ होने का टैग छीन लिया जाता है और शराब पीने को उनके चरित्र से जोड़ा जाता है। तो आइए जानते हैं क्यों औरतों का शराब पीना आख़िर बुरा माना जाता है!

Leave a Reply

संबंधित लेख