रिपोर्ट: आजतक। संपादन: फेमिनिज़म इन इंडिया
क्या पाकिस्तान में महिलाओं ने बुर्के के खिलाफ़ विरोध करना शुरू कर दिया है? सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के जरिये कुछ ऐसा ही कहने की कोशिश की जा रही है। वीडियो में किसी सड़क के किनारे फुटपाथ पर एक महिला बुर्का पहने चलती हुई दिख रही हैं। गौर करने वाली बात ये है कि जब महिला चल रही है तो बुर्का खुला होने की वजह से उसके पूरे पैर नजर आ रहे हैं।
दावे में अप्रत्यक्ष रूप से ये कहा गया है कि इस्लामाबाद में इस महिला ने ऐसा बुर्का विरोध के तौर पर जानबूझकर पहना है। एक एक्स यूजर ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “स्प्रिंग इफेक्ट का असर पाकिस्तान में भी शुरू हो गया है। यह इस्लामाबाद का वीडियो है।” वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है।
यहां ‘स्प्रिंग इफेक्ट’ का मतलब अरब स्प्रिंग से है। साल 2011 से 2012 के बीच अरब के कई देशों में सरकारों के खिलाफ़ जनता द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शनों को ‘अरब स्प्रिंग’ के नाम के जाना जाता है। इसका प्रभाव ट्यूनीशिया, मोरक्को, सीरिया, लीबिया, मिस्त्र जैसे कई मुस्लिम देशों पर पड़ा था। ये प्रदर्शन अलग-अलग मुद्दों पर हुए थे। ईरान में भी साल 2022-23 में हिजाब के खिलाफ़ बड़ा प्रदर्शन देखने को मिला था। इसी संदर्भ में दावे में कहा गया है कि पाकिस्तान में भी अब ऐसे प्रदर्शन शुरू हो गए हैं।
लेकिन आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वीडियो पाकिस्तान का नहीं बल्कि सऊदी अरब का है। ये वीडियो मई 2023 से इंटरनेट पर मौजूद है।
कैसे पता की सच्चाई?
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर आज तक को ये वीडियो 5 जुलाई 2023 के एक एक्स पोस्ट में मिला। उन्हें ये वीडियो 24 मई 2023 के एक टिकटॉक पोस्ट में भी मिला। यहां ये बात साफ हो गई कि वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि पुराना है।
अब आजतक ने ये पता करने की कोशिश की कि वीडियो कहां का है। वीडियो में पीछे की तरफ एक इमारत दिख रही है। सिर्फ इतने हिस्से को गूगल लेंस से सर्च करने पर उन्हें एक फेसबुक पोस्ट मिला। पोस्ट में एक फोटो मौजूद थी जो वीडियो में दिख रही इमारत से काफी मेल खा रही थी। फोटो के साथ बताया गया था कि ये सऊदी अरब की राजधानी रियाद में स्थित मैरियट होटल है।
आजतक ने इंटरनेट पर रियाद के मैरियट होटल के बारे में सर्च किया। उन्हें ‘Marriott Executive Apartments’ नाम के की प्रोपर्टी की तस्वीरें मिलीं जो वायरल वीडियो में दिख रही इमारत से हूबहू मेल खाती थी। गूगल मैप्स पर भी इस प्रोपर्टी की फोटो देखी जा सकती है। एक फोटो में तो इस इमारत के बगल वाली इमारत भी दिख रही है, जो वायरल वीडियो में भी नजर आती है।
आजतक ने मैरियट अपार्टमेंट्स को गूगल मैप्स पर भी खोज निकाला। इसका स्ट्रीट व्यू देखने से ये बात साफ हो गई कि वीडियो रियाद का ही है। हालांकि वे इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते कि इस महिला ने ऐसा बुर्का किसी मकसद से पहना था या नहीं। इसके अलावा आजतक को ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें पाकिस्तान में हाल-फिलहाल में हिजाब या बुर्के को लेकर हुए किसी प्रदर्शन का जिक्र हो। इस तरह ये बात साफ हो जाती है कि रियाद के वीडियो को पाकिस्तान का बताकर भ्रामक दावा किया जा रहा है।
यह खबर मूल रूप से आजतक फैक्ट चेक द्वारा प्रकाशित की गई थी जो शक्ति समूह का हिस्सा है। शीर्षक/सारांश/प्रारंभिक अनुच्छेद को छोड़कर, इस खबर में फेमिनिज़म इन इंडिया द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।