यह बहुत अच्छा अनुभव होता है जब आपके काम की सराहना होती है और उसे पहचान मिलती है। फेमिनिज़म इन इंडिया के काम को इस बार भी लाडली मीडिया अवॉर्ड्स द्वारा सम्मानित किया गया है। यह सफलता हमारी टीम, हमारे लेखकों, हमारे इंटर्न्स और हमारे पाठकों की बदौलत संभव हो पाई है। इस बार भी, पॉपूलेशन फर्स्ट द्वारा आयोजित लाडली मीडिया अवॉर्ड्स 2024 में फेमिनिज़म इन इंडिया और हमारे लेखकों ने विभिन्न श्रेणियों में कई पुरस्कार जीते हैं। फेमिनिज़म इन इंडिया हिंदी को तीन अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया है। इन पुरस्कारों की घोषणा 4 सितंबर की शाम को की गई।
फेमिनिज़म इन इंडिया हिन्दी में प्रकाशित पूजा राठी की “भारतीय अभिनेत्रियों के वायरल डीपफेक वीडियो, तकनीक के ज़रिये लैंगिक हिंसा का एक नया तरीका” को हिन्दी के लिए ‘वेब न्यूज रिपोर्ट’ श्रेणी में चुना गया है।
फेमिनिज़म इन इंडिया हिन्दी में प्रकाशित वर्षा प्रकाश की “अंतरजातीय प्रेम संबंधों में जातिवाद से गुजराती दलित युवतियों के अनुभव” को हिंदी के लिए ‘वेब आर्टिकल श्रेणी’ में चुना गया है।
फेमिनिज़म इन इंडिया हिन्दी में प्रकाशित पूजा राठी की महिलाएं कितने घंटे सोएंगी, कैसे पितृसत्ता करती है यह तय को हिन्दी वेब केटेगरी में ज्यूरी अप्रिसियेशन से सम्मानित किया गया।
यह सातवीं बार है जब FII ने यह पुरस्कार जीता है। हमें 2023, 2022, 2021, 2020, 2018 और 2015 में लैंगिक संवेदनशीलता के लिए लाडली मीडिया पुरस्कार मिला।
इस तरह की मूल्यवान नारीवादी मीडिया सामग्री का लगातार उत्पादन करना एक महंगा मामला है। हम एक स्वतंत्र मंच हैं और अपनी कहानियों, अभियानों, वीडियो और पॉडकास्ट को निधि देने के लिए डोनेशन पर निर्भर हैं। आज डोनेट करके हमें महत्वपूर्ण समावेशी नारीवादी कार्य करने में मदद करें और FII को पेवॉल-मुक्त और स्वतंत्र रखने के लिए भुगतान करें।