विमुक्त जनजातीय समुदाय में शोषित वर्गों में एक बड़ा वर्ग महिलाओं का भी है। इस समाज की औरतें घर और बाहर दोनों जगह पर भागीदारी निभाती हैं। सरसरी तौर पर देखने में ऐसा लगता है कि इन समुदायों की औरतें निडर और उन्मुक्त हैं पर, वास्तविकता यह है कि वह ‘घर’ के बाहर हमें ‘उन्मुक्त’ ज़रूर दिखती हैं पर, घर के अंदर उसकी स्थिति बिल्कुल अलग होती है। परंपरा का उल्लंघन करने पर इनके लिए क्रूर और अमानवीय सजा का प्रावधान है। जैसे, जीभ को गर्म लोहे की छड़ी से दागना, आग पर चलाना, सिर के बाल उतरवा देना, उबलते तेल की कटोरी में से सिक्का निकालना इत्यादि। कुछ समुदाय की महिलाएं पारंपरिक पेशों के साथ-साथ सेक्स वर्क तक करने को मजबूर हैं।
बुंदेलखंड और मध्यप्रदेश में रहनेवाले बेड़िया-समुदाय की स्थिति कुछ और ही है। धीरे-धीरे इस समुदाय ने राई-नृत्य को अपना व्यवसाय बनाया। इस नृत्य को बेड़िया-समुदाय के स्त्री-पुरुष मिलकर किया करते थे। नृत्य की आड़ में इस समुदाय की महिलाओं को देह-व्यापार भी करना पड़ता था। धीरे-धीरे इस समुदाय के पुरुष अपनी घर की औरतों पर निर्भर होते चले गए और देह-व्यापार इन महिलाओं का मुख्य पेशा बन गया। घर चलाने की ज़िम्मेदारी घर की बेटियों की बन गई और बेटे शादी करके अपना घर बसाने लगे। जिन लड़कियों की शादी हो जाती वे ‘बेड़नी’ अर्थात देह-व्यापार में नहीं जाती थी। उसे घर की चारदीवारी में ही रहकर घर संभालने ज़िम्मेदारी उठानी होती है।
और पढ़ें: ‘The Holy Wives’ डॉक्यूमेंट्री जिसने धर्म और जाति के नाम पर हो रहे यौन शोषण को उजागर किया
देह-व्यापार का स्वरूप इस समुदाय में थोड़ा अलग है। ‘सिर-ढंकना’ नामक एक रस्म के जरीए औरतें देह-व्यापार में उतरती हैं। इस रस्म को कोई जमींदार या समतुल्य व्यक्ति पूरा करता है और तब यह माना जाता है कि आज से उक्त औरत पर उसका अधिकार है। वह जैसे चाहे उस औरत का इस्तेमाल कर सकता है। उस औरत से बच्चे पैदा कर सकता है पर, बच्चे को अपना नाम देगा या नहीं देगा इसके लिए वह स्वतंत्र होता है। औरत भी किसी अन्य व्यक्ति से संबंध बनाने और बच्चा पैदा करने के लिए स्वतंत्र होती है। इस तरह से इस समुदाय में बच्चों की पहचान माँ के नाम से भी हो जाती है या फिर पिता के रूप में किसी भी रूपक (मेटाफर) जैसे रुपया, पैसा या कोई काल्पनिक नाम भी देने का चलन है।
इस तरह से सतही तौर पर देखने में यही प्रतीत होता है कि इस समाज की महिलाएं सशक्त और उन्मुक्त हैं जबकि वास्तविकता बिल्कुल इसके उलट है। बेड़िया औरतें अपने घर के लिए पैसा कमाने वाली मशीन हैं और बाहर के लिए ‘बेशर्म, व्यभिचारी और अपवित्र औरतें।’
प्रचलित मिथक में इन्हें राजपूत का वंशज बताया जाता है। युद्ध में मारे गए सैनिकों की विधवाओं को सती होने के लिए बाध्य किया जाता था। धीरे-धीरे इन महिलाओं ने सती न होने और जीवन जीने का फैसला लिया पर, पुनर्विवाह संभव नहीं था इसलिए, कुछ ने सन्यास का मार्ग चुना तो कुछ ने दूसरी जातियों के पुरुषों के साथ रिश्ते बनाए। इन स्त्रियों को अपने समुदाय से बहिष्कृत कर दिया गया। इन बहिष्कृत स्त्रियों के साथ अब एक बड़ी समस्या यह आई जो थी इनकी बेटियों का विवाह, अपनी विधवा मां की स्थिति को देखते हुए कुछ लड़कियों ने खुद को किसी पुरुष के साथ बांधने से बेहतर, स्वतंत्र रखना ही समझा और यायावरी जिंदगी को अपनाया।
आजीविका के लिए यह उच्च वर्ग के आर्थिक रूप से संपन्न पुरुषों को लोकनृत्य के माध्यम से मनोरंजन कर, धन कमाना शुरू किया, धीरे-धीरे यह पेशा देह-व्यापार में तब्दील होता चला गया। ये लड़कियां अपने परिवार के साथ-साथ समुदाय का भी ध्यान रखती थीं। इन लड़कियों ने खुद को ‘बेड़नी’ अथवा ‘नचनारी’ कहलाना स्वीकार किया। बिना किसी सामाजिक सबंध के, आर्थिक आधार पर पुरुषों के साथ संबंध स्वीकार किया। अविवाहित मातृत्व और अपने बच्चों को पालना भी स्वीकार किया।
और पढ़ें: मानवाधिकार हनन, तस्करी और पितृसत्ता की बुनियाद पर टिकी ‘पारो प्रथा’
आर्थिक रूप से सम्पन्न पुरुषों के लिए यह स्थिति इसलिए सुविधाजनक थी क्योंकि, वे इस बात से भयमुक्त थे कि संपर्क में आई स्त्री उनके ‘गले पड़ जाएगी’ और किसी तरह का दावा पेश करेगी। इन स्त्रियों ने धार्मिक स्तर पर भी खुद को लचीला रखा अर्थात, जिस धर्म के संपर्क में ज्यादा रही उसे ही अपना लिया। इस समुदाय की एक खासियत यह भी है कि देह-व्यापार से जुड़ी स्त्रियाँ अपने समाज और परिवार में अधिक प्रभावशाली और अधिकार-प्राप्त होती हैं। अपनी आय का अपने हिसाब से उपयोग करने के साथ-साथ पुरुषों को खुद पर आश्रित भी मानती हैं।
समाज-सुधार आंदोलन के समय जब तमाम वर्ग की स्त्रियों के विषय में सोचा जा रहा था, उस समय इस समुदाय की ओर किसी का ध्यान नहीं गया। तमाम चुनौतियों के बावजूद इन्होंने खुद का अस्तित्व बनाए रखा। स्थितियां तब और भी सोचनीय हो जाती हैं, जब वही पुरुष जो कि इनकी जिम्मेदारी (सिर ढंकना-प्रथा) लेता था वही अपने घर के समारोह/उत्सव में राई-नृत्य करवाता था। यह स्थिति किसी भी स्त्री के लिए कितनी दर्दनाक होती होगी इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है। यह भी एक वजह रही की जो बेड़नी स्त्री राई-नृत्य को अपना पेशा बनाती थीं, वे किसी की ‘पत्नी’ बनने का सपना ही छोड़ देती थीं। एक महत्वपूर्ण तथ्य यह भी है कि, इनके ‘पतितुल्य’ व्यक्ति की ‘वैधानिक- पत्नी’ कभी भी इन बेड़नियों को घृणा भाव से नहीं देखा करती जैसा की वह देह-व्यापार में संलग्न अन्य स्त्रियों को देखती थीं।
और पढ़ें: क्या है यह आटा-साटा प्रथा जो कर रही महिलाओं के मानवाधिकार का हनन
समाज-सुधार आंदोलन के समय जब तमाम वर्ग की स्त्रियों के विषय में सोचा जा रहा था, उस समय इस समुदाय की ओर किसी का ध्यान नहीं गया। तमाम चुनौतियों के बावजूद इन्होंने खुद का अस्तित्व बनाए रखा।
इस समाज की एक खासियत और भी है कि आज जबकि हमारे पारंपरिक पितृसत्तात्मक समाज में बेटियों के जन्म पर अपेक्षाकृत उल्लास का माहौल कम होता वहीं, इस समुदाय में बेटियों के जन्म पर जश्न मनाने का प्रावधान है किन्तु, इसका यह अर्थ बिलकुल भी नहीं है कि ये बेटों के जन्म पर दुखी होती हैं और न ही उन्हें उपेक्षित अनुभव कराती हैं। ताकि, वह कभी भी खुद को किसी पर बोझ न मान बैठे। बस इतना है कि ये स्त्रियां उनसे भविष्य में किसी तरह की उम्मीद नहीं रखतीं। बेटी के जन्म पर जश्न मनाने का मुख्य कारण यह है कि यह समुदाय बेटी को ही अपना भविष्य या वृद्धावस्था का सहारा मानते हैं।
इस समुदाय के पुरुष आलसी और सुस्त प्रकृति के हो चुके हैं। न ही कोई स्थाई काम करना चाहते हैं और न हीं किसी तरह की पारिवारिक ज़िम्मेदारी लेना चाहते हैं। इसलिए इस समुदाय की जो लड़की अविवाहित रहकर देह-व्यापार में उतरती हैं अथवा, ‘बेड़नी’ बनती है उसे अपनी भाई-भाभी, मां-बहन और उस परिवार से जुड़े अन्य सदस्यों का भरण-पोषण का दयितत्व लेना होता है। कभी-कभी कोई ऐसा व्यक्ति भी उसके परिवार से आ जुड़ता है जो न तो उनके परिवार से जुड़ा होता है और न ही समुदाय इत्यादि से ताल्लुक रखता पर, उस ‘बेड़नी’ से आसक्ति रखने की वजह से उसके घर में ही पड़ा रहता है और वे बेड़नी उसका भी भरण-पोषण करती है।
इस तरह से सतही तौर पर देखने में यही प्रतीत होता है कि इस समाज की महिलाएं सशक्त और उन्मुक्त हैं जबकि वास्तविकता बिल्कुल इसके उलट है। बेड़िया औरतें अपने घर के लिए पैसा कमाने वाली मशीन हैं और बाहर के लिए ‘बेशर्म, व्यभिचारी और अपवित्र औरतें।’ हालांकि, वर्तमान में हर समुदाय की भांति इस समुदाय में भी सामाजिक परिवर्तन हुए हैं। समकालीन महिला-आंदोलन एवं सामाजिक संगठनों के लगातार कोशिश का परिणाम है कि अब इस समाज में भी जागरूकता आई है और खासतौर पर औरतें देह-व्यापार के विकल्प के तौर पर शिक्षा एवं अन्य कार्य जैसे, खासतौर पर तमाम कुटीर उद्योग को देखती हैं और उससे जुड़ी हैं। इस तरह का परिवर्तन मुख्य तौर पर नवउदारवाद आने के बाद शुरू हुआ और अब यह परिवर्तन सीमित संख्या में ही सही पर दिखाई देने लगी है।
और पढ़ें: सभी सेक्स वर्कर्स को वोटर, आधार और राशन कार्ड देने का सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश
तस्वीर साभार: The Indian Express
(यह लेख डॉ. आकांक्षा के फील्डवर्क, बेड़िया समुदाय से बातचीत और रिसर्च पर आधारित है। आकांक्षा कई प्रतिष्ठित पत्रिकाओं, अखबारों और वेबसाइट्स के लिए स्वतंत्र रूप से लिखती हैं)
Shame on male…all male. Specially on Prime Minister feku modi.